अभिव्यक्ति : मोहब्बत क्या है

on Wednesday, May 27, 2009

मोहब्बत क्या है
वर्तमान में मोहब्बत क्या है एक अहसास... एक कशिश.... या फ़िर उन्मुक्त भावना.... जो हर किसी को देखते ही बरसात में जगह- जगह उग आए कुकुरमुत्ते की तरह उगता रहता है.... या फ़िर मोबाइल के आए नए माडल की तरह किसी हसीं चेहरों को देखकर.... अपने वर्तमान माडल के प्रति अफ़सोस करता रहता है.... अपनी मोहब्बत का यकीन दिलाने के लिए अपने तथाकथित महबूब के सामने .... गुटखे की तरह सुबह - शाम कस्मे खाया करता है..... और हर शाम बदलते चेहरों के साथ अपने प्यार की गहराई को..... जिस्मो में टटोलता रहता है.... और अपनी भूख की तृप्ति को प्यार के समर्पण की दर्शन मानता है... .....या इससे कुछ परे है ... वो एहसास....

1 comments:

pradyumn kumar said...

mohabbat ek ehsaso ki paawan si kahain hai,
Kabhi kabira deewana tha kabhi meera diwnai hai,
mujhe sab log kehte hain, meri aankho main pani hai,
jo tu samjhe to moti hai jo na samjhe to paani hai.

Post a Comment